यमुनानगर: शूटर राजन का पुलिस सुरक्षा के बीच हुआ पोस्टमार्टम

यमुनानगर: शूटर राजन का पुलिस सुरक्षा के बीच हुआ पोस्टमार्टम
WhatsApp Channel Join Now
यमुनानगर: शूटर राजन का पुलिस सुरक्षा के बीच हुआ पोस्टमार्टम




























यमुनानगर, 30 जनवरी (हि. स.)। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटर राजन का पोस्टमार्टम मंगलवार को डाक्टरों के बोर्ड द्वारा किया गया। इस मौके पर नागरिक अस्पताल में पुलिस बल भी तैनात रहा। जिला पुलिस की चार टीमों को इस मामले की जांच के लिए लगाया गया है।

गौरतलब है कि लारेंस गैंग के शूटर राजन का जला हुआ शव सोमवार दोपहर को थाना सदर यमुनानगर के अंतर्गत हमीदा हेड के पास नहर किनारे खेतों में मिला था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर राजन के परिजन को मौके पर बुलाया था। शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम रूम में शव रख दिया था।

शूटर राजन की हत्या की जिम्मेदारी बंबीहा गैंग ने ली है। इसको लेकर एक सोशल मीडिया पर पोस्ट भी बंबीहा गैंग की ओर से डाली गई थी, जिसमें कई लोगों की हत्या का बदला लेने की बात कही गई थी। यह मामला लॉरेंस और बंबीहा गैंग के बीच चल रही गैंगवार का माना जा रहा है। वहीं, राजन के परिजन का कहना है कि राजन एक साल से घर पर नहीं आया था। वह क्या करता था और किसके साथ जुड़ा था इसकी जानकारी परिजन को कोई नहीं है।

हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story