हिसार : खेल गतिविधियों से विद्यार्थियों में होता सकारात्मक ऊर्जा का संचार : प्रो. नरसीराम
हिसार, 3 नवम्बर (हि.स.)। गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के बायो एंड नेनो टेक्नोलॉजी विभाग के सौजन्य से शुक्रवार को स्पोर्टस मीट का आयोजन किया गया। इस स्पोर्टस मीट में विभाग के सभी शिक्षकों, विद्यार्थियों व शोधार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने विभाग को बधाई दी तथा कहा कि इस प्रकार की खेल गतिविधियों के आयोजन से विद्यार्थियों में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर ने भी इस आयोजन के लिए विभाग को बधाई दी।
बायो एंड नेनो विभाग के प्रो. अनिल भानखड़ ने बताया कि इस आयोजन में मटकी रेस, लेमन रेस, 100 मीटर दौड व 400 मीटर दौड़, क्रिकेट, बैडमिंटन, रिले दौड़ 4 गुणा 400 प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डा. राकेश, डा. रविन्द्र, डा. अनिता गिल, डा. नैनतारा व डा. केडी रावत उपस्थित रहे। प्रतियोगिता के आयोजन में विभाग के बीएससी के विपिन, मोहित, निहातरका, सचिन, एमएससी की प्रियंका, रूचिका, ओमबीर एवं अन्य विद्यार्थियों का विशेष सहयोग रहा।
लड़कियों के वर्ग में 100 मीटर दौड़ में कनिष्का प्रथम, रूचिका द्वितीय तथा अंशिका तृतीय रहीं। टग ऑफ वार प्रतियोगिता में बीएससी लाइफ साईंस के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया। लड़कों के वर्ग में 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में लक्ष्य ने प्रथम, ओमवीर ने द्वितीय तथा सुधीर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। क्रिकेट प्रतियोगिता में अनिल की टीम ने शानदार पारी खेलकर मैच अपने नाम किया।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।