सोनीपत: हरियाणा से पहली बार पोरस घोड़े ने जीता प्रथम पुरस्कार
सोनीपत, 13 जनवरी (हि.स.)। पंजाब के मुक्तसर साहिब में ऑल इंडिया घोड़ा संगठन द्वारा 9 से 12 जनवरी तक चली प्रतियोगिता में खंड खरखौदा रोहणा निवासी अमरजीत पहलवान के घोड़े पोरस ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
अब तक की प्रतियोगिताओं में हरियाणा से पहली बार यह पुरस्कार प्राप्त हुआ है। घोड़ा मालिक अमरजीत पहलवान के भाई प्रदीप दहिया ने बताया कि पोरस ने तीन महीने पहले हनुमानगढ़ में आयोजित प्रतियोगिता में भी तीसरा स्थान प्राप्त किया था। आयोजकों द्वारा घोड़ा मलिक अमरजीत को स्मृति चिन्ह, प्रमाण पत्र व नगद राशि देकर सम्मानित किया गया। शनिवार को गांव में पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा भी उन्हें नोटों एवं फूलमालाओं से स्वागत किया। इस अवसर पर दहिया खाप के अनेक प्रतिनिधि उपस्थित थे ।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र /सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।