पानीपत में सोशल मीडिया से बच्चों को अश्लील वीडियो बेचते दो गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
पानीपत में सोशल मीडिया से बच्चों को अश्लील वीडियो बेचते दो गिरफ्तार


पानीपत, 14 जनवरी (हि.स.)। पानीपत में सोशल मीडिया के माध्यम से बाल यौन शोषण और आपत्तिजनक सामग्री के अवैध कारोबार पर पुलिस ने शिकंजा कसा है। पुलिस को मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है।

दोनों युवक टेलीग्राम के माध्यम से बच्चों की अश्लील वीडियो और फोटो बेचने का नेटवर्क चला रहे थे। गिरफ्तार किए आरोपियों की पहचान सूरज निवासी विकास नगर, और आकाश निवासी अंबेडकर नगर, यूपी के रूप में हुई है। जांच में सामने आया कि दोनों ही टेलीग्राम के माध्यम से पिछले तीन महीनों से इस असामाजिक व घिनौने कार्य में संलिप्त थे। ग्राहकों से संपर्क कर उन्हें बच्चों से जुड़ी अश्लील सामग्री बेचते थे। इसके बदले में वे प्रति ग्राहक 300 से 500 रुपए तक वसूलते थे। साइबर थाना पुलिस के अनुसार, आरोपियों के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत बाल यौन शोषण सामग्री को इंटरनेट पर साझा करना या बेचना के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा

Share this story