यमुनानगर: सरकार की योजनाओं पर पहला हक गरीबों का: कंवरपाल

यमुनानगर: सरकार की योजनाओं पर पहला हक गरीबों का: कंवरपाल
WhatsApp Channel Join Now
यमुनानगर: सरकार की योजनाओं पर पहला हक गरीबों का: कंवरपाल




















-गांव आराईयांवाला में पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद

-स्कूल शिक्षा मंत्री ने किया शुभारंभ

यमुनानगर, 2 दिसंबर (हि.स.)। स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने शनिवार को प्रतापनगर खंड के गांव अराईयांवाला व कलेसर में विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। स्कूल शिक्षा मंत्री ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में भागीदारी करते हुए ग्रामीणों से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं पर पहला हक गरीब व्यक्ति का है। प्रत्येक जरूरतमंद की मदद करते हुए सरकार अंत्योदय की भावना से कार्य कर रही है।उन्होंने कहा कि इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य साढ़े नौ सालों में मोदी सरकार और 9 सालों में मनोहर सरकार की जो जनहित योजनाएं बनी हैं। यदि कोई व्यक्ति उन योजनाओं का लाभ लेने से वंचित रह गया है तो उन्हें योजनाओं से जोडक़र लाभान्वित किया जा रहा है। सरकार का ध्येय सरकारी योजनाओं को गरीब के घर तक पहुंचाना है।

उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत, चिरायु कार्ड, जन-धन खाता, हर घर नल से जल, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत जैसी अनेक योजनाएं हैं जिन्हें इस यात्रा के जरिए जनता के समक्ष रखा जा रहा है। उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों को भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लेते हुए शपथ दिलाई कि वे ‘भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करेंगे। कार्यक्रम में स्कूल की छात्रा मनीत व शिवानी को 10वीं व 12वीं में अच्छे अंक आने पर सम्मानित किया गया तथा इस मौके पर मंत्री द्वारा शमशीदा, दिलरूबा और सकुंत को उज्जवला स्कीम के तहत गैस सिलेण्डर वितरित किए तथा पोलाराम, नजमा, वीरवती, धर्म सिंह व सुषमा देवी के मौके पर ही आयुष्मान कार्ड बनाए गए। बेहतर कार्य करने वाली आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कौशलया को भी सम्मानित किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story