यमुनानगर: हरियाणा में बदहाल है स्वास्थ्य व्यवस्था:आदर्शपाल
यमुनानगर, 14 जनवरी (हि.स.)। आम आदमी पार्टी के अंबाला लोकसभा क्षेत्र के अध्यक्ष आदर्शपाल ने हरियाणा में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली को लेकर रविवार को जिला कार्यालय पर पत्रकारों से पत्रकार वार्ता की। आदर्शपाल ने मनोहर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हरियाणा में स्वास्थ्य व्यवस्था दिन प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि 50 प्रतिशत से ज्यादा डॉक्टरों के पद खाली पड़े है। अस्पतालों में मशीनों के प्रबंधन और अस्पतालों के जर्जर हो चुके भवनों को ठीक करवाने की मांग की।
उन्होंने कहा कि हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के अपने गृह क्षेत्र में सरकारी अस्पताल की लापरवाही से इंसानियत को शर्मसार करने का एक बड़ा मामला सामने आया है। एक महिला ने सरकारी अस्पताल की लापरवाही के चलते अस्पताल के गेट के बाहर ही रेहडी पर एक बच्चे को जन्म दिया। महिला का पति बार-बार डॉक्टर से मदद की गुहार लगाता रहा लेकिन डॉक्टरों ने उसकी और ध्यान से नहीं दिया गया और न ही कोई स्टेचर तक लाने को तैयार नहीं हुआ।
उन्होंने कहा कि यह हाल स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के गृह जिले का है तो सोचो बाकी हरियाणा का क्या हाल होगा। कुछ दिनों पहले भी दादरी में बिजली नहीं होने के कारण मोबाइल की टॉर्च में महिलाओं की डिलीवरी कराई गई थी। उन्होंने पार्टी में से जाने वाले नेताओं को लेकर कहा कि हर व्यक्ति अपनी सुविधा और राजनैतिक लाभ लेने के लिए पार्टी में आता और जाता है। पार्टी को कोई फर्क नहीं पड़ता। कार्यकर्ता और जनता जीत दिलाती है ना कि नेता अपने आप जीत जाता है। उन्होंने कहा कि हमारे संगठन ग्रामीण क्षेत्र के हर बूथ तक मजबूत हो चुका हैं। 2024 के चुनाव में निश्चित तौर पर आआपा की सरकार बनने जा रही है। इस मौके पर जिले के वरिष्ठ नेता भी शामिल रहें।
हिन्दुस्थान समाचार/अवतार
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।