हिसार : नारनौंद विधानसभा से वज़ीर सिंह पूनिया ने कांग्रेस पार्टी की टिकट पर दावा ठोंका
हिसार, 26 जुलाई (हि.स.)। कांग्रेस नेता एवं ऑल इंडिया राहुल गांधी कांग्रेस कमेटी के सदस्य वज़ीर सिंह पूनिया ने विधानसभा से पार्टी के उम्मीदवार के रूप में पार्टी के चंडीगढ़ कार्यालय में अपना टिकट का फॉर्म जमा करवाकर नारनौंद विधानसभा क्षेत्र से टिकट के लिए अपनी दावेदारी पेश की। उनका कहना है कि इस टिकट पर उनका हक बनता है।
कांग्रेस टिकट के लिए दावा पेश करते हुए वजीर पूनिया ने शुक्रवार को कहा कि वे 2014, 2019 में भी कांग्रेस पार्टी की टिकट के लिए नारनौंद विधानसभा क्षेत्र से दावेदारी पेश कर चुके हैं। अब आगामी विधानसभा चुनाव के लिए नारनौंद से उम्मीदवार के रूप में कांग्रेस पार्टी की टिकट पर अपना दावा प्रस्तुत किया है। उन्होंने कहा कि वे पार्टी के एक निष्ठावान तथा जन्मजात कांग्रेसी है और पार्टी को उन्हें मौका देना चाहिए क्योंकि टिकट के लिए मेरा 17 साल से लगातार संघर्ष चल रहा है। उन्होंनेे हमेशा ही पार्टी को हमेशा मजबूत करने के लिए काम किया है। प्रदेश में कांग्रेस पार्टी बहुत मजबूत स्थिति में है तथा अगर पार्टी उन्हें मौका देती है तो आगामी विधानसभा में कांग्रेस की टिकट पर भारी बहुमत से पार्टी की जीत होगी। उन्होंने कहा कि पूरे भारत में कांग्रेस की लहर चल रही है तथा जननायक नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी मजबूत स्थिति में है। हरियाणा में भाजपा सरकार ने विकट स्थिति उत्पन्न कर रखी है। चारों तरफ बेरोजगारी, महंगाई, नशा, गुंडागर्दी, भ्रष्टाचार का बोलबाला है। इस स्थिति से निपटने के लिए भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनना निश्चित है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / SANJEEV SHARMA
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।