हिसार : अखिल हरियाणा सर्वजातीय पूनिया खाप ने लगाया रक्तदान शिविर
शिविर में 200 यूनिट रक्त एकत्रित
हिसार, 2 अक्टूबर (हि.स.)। अखिल हरियाणा सर्वजातिय पूनिया खाप की ओर से खरक पूनिया गांव में निर्माणाधीन पूनिया भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। नवदीप पूनिया के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में लगाये गये इस शिविर में लगभग 200 लोगों ने रक्तदान किया।
युवाओं ने शिविर को कामयाब करने में भरपूर सहयोग दिया। अग्रोहा मेडिकल से डॉक्टरों की टीम आई। खाप के प्रधान शमशेर सिंह नंबरदार ने इस अवसर पर कहा कि अखिल हरियाणा सर्वजाति पूनिया खाप की यह पहल समाज के लिए एक मिसाल है और इससे अन्य संगठनों को भी प्रेरणा मिलेगी। शिविर के दौरान युवाओं ने संकल्प लिया कि इस तरह का शिविर हर वर्ष लगाया जाएगा।
शिविर में संत समाज से महाराज अमरदास, महाराज सचिदानंद आनंद, महाराज जितेंद्र दास, महाराज सुखबीर दास, पूनिया खाप के प्रधान शमशेर सिंह नम्बरदार के अलावा उपप्रधान नूनिया राम, महिपाल शास्त्री, रोहताश सरपंच सरसाना, सूरजमल पूनिया, टेकराम पनिहारी, वीरेंद्र सोथा, कृष्ण सरपंच बयानाखेड़ा, बलबीर बयाना खेड़ा, डॉ. सुशील शर्मा, सोनू ज्ञानपुरा, वेदु, महेंद्र सांगवान, महेंद्र लाखलान भिवानी, मान सिंह, अभिमन्यु शास्त्री के अलावा अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।