यमुनानगर में भी शुरू हुई सिटी बस सेवा, जगाधरी स्टैंड पर मंत्री शर्मा ने दिखाई हरी झंडी
सिटी बस सेवा से शहर में प्रदूषण होगा कम: मूलचंद शर्मा
एक सप्ताह तक नि:शुल्क यात्रा कर सकेंगे लोग
यमुनानगर, 29 जनवरी (हि.स.)। हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि सिटी इलेक्ट्रिक बसों के चलने से शहर में प्रदूषण में कमी आएगी और शहर में यात्रियों को सुविधा भी मिलेगी।
मंत्री मूलचंद शर्मा सोमवार को जगाधरी बस स्टैंड पर सिटी इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाने के बाद संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर जिला अध्यक्ष राजेश सपरा सहित रोडवेज के अधिकारी भी मौजूद रहें। कार्यक्रम के बाद पत्रकार वार्ता में परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने बताया कि रविवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सिटी इलेक्ट्रिक बस सेवा का संचालन पानीपत से शुभारंभ किया है। इस कड़ी में सोमवार को जगाधरी बस स्टैंड से भी ट्विन सिटी में यात्री सेवा के लिए चार इलेक्ट्रिक बसों को शहर सेवा के लिए चलाया गया है। फिलहाल शहर में यह बसें शुरू के सात दिन फ्री सेवा के तहत चलाई जाएंगी।
उन्होंने बताया कि प्रदेश के 9 जिलों में सिटी इलेक्ट्रिक बस सर्विस सेवा शुरू की गई है। प्रदेश के लिए 550 इलेक्ट्रिक बसों को बेड़े में जोड़ा जा रहा है, जिसमें 375 बसें आ चुकी है। नगर निगम की ओर से प्रति जिले में 50 बसें दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि इन बसों के चलने से निश्चिततौर पर बढ़ते प्रदूषण में कमी आएगी और शहर के यात्रियों को बस सेवा की सुविधा मिलेगी। इन बसों की निर्माता कंपनी हरियाणा सिटी बस सर्विस लिमिटेड के चालक ही चलाएंगे, जिसमें इलेक्ट्रिक बसों की मरम्मत और सारा रखरखाव कंपनी वहन करेगी।
इस मौके पर यमुनानगर बस डिपो के महाप्रबंधक अशोक कौशिक ने बताया कि फिलहाल इलेक्ट्रिक बसें शहर के अंदर के साथ-साथ छप्पर और छछरौली के रूट पर चलाई जाएंगी, जिससे आमजन के साथ स्कूल और कालेज के छात्रों को भी लाभ मिलेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/सुमन/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।