झज्जर : अवैध रूप से चल रही तीन प्लास्टिक वेस्ट डंपिंग साइट सील

WhatsApp Channel Join Now
झज्जर : अवैध रूप से चल रही तीन प्लास्टिक वेस्ट डंपिंग साइट सील


झज्जर, 06 जनवरी (हि.स.)। शहर में अनधिकृत स्थानों पर प्लास्टिक कचरे के डंपिंग-लोडिंग पर रोक के चलते एसडीएम अभिनव सिवाच ने विभागीय अधिकारियों को साथ लेकर चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान टीम ने तीन अवैध साइट को सील किया और चार वाहन इंपाउंड किए गए। जिलाधीश ने शहर में अवैध प्लास्टिक के यातायात, डंपिंग और स्टोरेज पर पाबंदी लगाई हुई है। सोमवार की शाम एसडीएम अभिनव सिवाच ने पुलिस, आरटीए और नगर परिषद की टीम के साथ शहर के छोटूराम नगर में प्रदूषण फैलाने वाली खाली प्लाटों में चल रही प्लास्टिक कचरे की यूनिट का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान सामने आया कि क्षेत्र के कुछ बड़े भूखंडों में नियमों की अवहेलना करते हुए प्लास्टिक वेस्ट की अवैध डंपिंग की जा रही है। एसडीएम ने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को तीन प्लॉटों को सील करने के निर्देश दिए और डंपिंग में प्रयुक्त चार वाहनों को इंपाउंड करवाया।

उन्होंने बताया कि बहादुरगढ़ क्षेत्र में प्लास्टिक कचरे को अनधिकृत स्थलों पर फेंकने से प्रदूषण बढ़ता है, जो आमजन की जीवन-गुणवत्ता व शांति के लिए गंभीर चुनौति बना हुआ है और सार्वजनिक हित में इसके विरुद्ध रोकथाम आवश्यक है। उन्होंने कहा कि बहादुरगढ़ में इस तरह की युनिट नहीं पनपने दी जाएगी। कोई व्यक्ति नियमों का उल्लंघन करता पाया गया तो उसके विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर नायब तहसीलदार प्रवीण कुमार, बीआई विवेक जैन, एसडीओ जोगिंदर सिंह, सुनील हुड्डा, ट्रेफिक एसएचओ सतीश कुमार सहित सभीी संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज

Share this story