कैथल मेंं खराब पर्यावरण से बना दमघोंटू माहौल, एक्यूआई स्तर पहुंचा 388

WhatsApp Channel Join Now
कैथल मेंं खराब पर्यावरण से बना दमघोंटू माहौल, एक्यूआई स्तर पहुंचा 388


कैथल मेंं खराब पर्यावरण से बना दमघोंटू माहौल, एक्यूआई स्तर पहुंचा 388


कैथल, 4 नवंबर (हि.स.)। वातावरण में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण के कारण कैथल में पिछले तीन दिन से हवा में दम गोटू माहौल छाया हुआ है। हर रोज प्रदूषण का आंकड़ा बढ़ रहा है। हवा में लगातार बढ़ रहे जहर के कारण शहर में प्रतिदिन गले में खराश और आंखों में जलन के मामले बढ़ रहे हैं। दमा और सांस के मरीज के लिए यह माहौल जानलेवा साबित हो रहा है।

लगातार चौथे दिन भी प्रदूषण का एक्यूआई बढ़ रहा है। शनिवार सुबह 11 बजे एक्यूआई 388 दर्ज किया है। इस आंकड़े के अभी काम होने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। शुक्रवार देर शाम हुई बरसात के बाद आशा थी कि शायद शनिवार को लोगों को प्रदूषण से राहत मिले, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। शाह अस्पताल के डायरेक्टर डॉक्टर महेंद्र सिंह शाह का कहना है कि उनके पास लगातार आंखों में जलन और गले मैं खराश के मामले आ रहे हैं। हवा में जहरीला दुआ फैल होने के कारण इस तरह के मामले बढ़ रहे हैं। लोगों को चाहिए कि अभी सुबह और शाम की शहर के लिए घर से बाहर न निकलें। अगर जरूरी हो तो मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलें।

पराली जलाने वाले किसानों परसवा पांच लाख रुपए जुर्माना

धान के सीजन में अब तक खेतों में पराली जलाने के 300 से अधिक केस सामने आ चुके हैं। फसल अवशेष प्रबंधन के नोडल अधिकारी व सहायक कृषि अभियंता जगदीश मलिक ने बताया कि जिला प्रशासन ने किसानों पर सवा पांच लाख रुपए जुर्माना लगाया है। 55 किसानों पर मामले दर्ज किए गए हैं। कृषि विभाग के अधिकारी लगातार किसानों को पराली न दिलाने के प्रति जागरूक कर रहे हैं, लेकिन अभी तक इस मामले में पूरा नियंत्रण नहीं हो पाया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story