यमुनानगर: सुपर क्रिटिकल थर्मल यूनिट स्थापित होने से प्रदूषण होगा कम : अनिल विज

WhatsApp Channel Join Now
यमुनानगर: सुपर क्रिटिकल थर्मल यूनिट स्थापित होने से प्रदूषण होगा कम : अनिल विज


यमुनानगर, 9 अप्रैल (हि.स.)। हरियाणा के परिवहन, श्रम एवं ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी में प्रस्तावित दौरे को लेकर यमुनानगर में कार्यक्रम स्थल का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया और निरीक्षण से पूर्व कार्यक्रम स्थल पर अधिकारियों की बैठक ली व प्रबंधों को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके बाद

ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने यमुनानगर में थर्मल पावर प्लांट का निरीक्षण भी किया। उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। जहां उन्होंने थर्मल पावर प्लांट में तकनीकी जानकारी हासिल की।

बुधवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दीनबंधु छोटूराम थर्मल प्लांट की 800 मेगावाट क्षमता की तीसरी यूनिट का शिलान्यास करने 14 अप्रैल को यमुनानगर पहुंच रहे हैं। इससे प्रदेश में बिजली बनाने की क्षमता में वृद्धि होगी। इस यूनिट के स्थापित होने से प्रदेश को काफी फायदा होगा। उन्होंने कहा कि यह सुपर क्रिटिकल थर्मल यूनिट स्थापित की जाएगी। यह अत्याधुनिक तकनीक है इससे प्रदूषण भी कम होगा। उन्होंने कहा कि ऐसा ही एक प्लांट खेदड़ व दो प्लांट पानीपत में लगाने की तैयारी सरकार द्वारा की जा रही है। इन थर्मल यूनिटों से हमारी बिजली उत्पादन क्षमता बढ़ेगी और बाहर से बिजली लेने की निर्भरता कम होगी।

इसके बाद ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने यमुनानगर में थर्मल पावर प्लांट में पहुंचकर निरीक्षण किया और थर्मल पावर प्लांट में तकनीकी जानकारी हासिल की। उन्होंने थर्मल पावर प्लांट में तकनीकी रूप से सभी उपकरणों और मशीनों का मुआयना किया।

हिन्दुस्थान समाचार / अवतार सिंह चुग

Share this story