फतेहाबाद जिला में 688 बूथों पर पोलिंग पार्टियां निर्धारित, 58 माइक्रो ऑब्जर्वर भी लगाए
सामान्य पर्यवेक्षक की देखरेख में हुई पोलिंग पार्टियों व माइक्रो ऑब्जर्वर की फाइनल रेंडमाइजेशन
फतेहाबाद, 23 मई (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के लिए 25 मई को जिला के 688 बूथों पर सुबह 7 बजे से सायं 6 बजे तक मतदान होगा। चुनाव प्रचार की अवधि वीरवार शाम 6 बजे से समाप्त हो गई है। अब कोई भी उम्मीदवार रैली, रोड शो या लाउडस्पीकर से प्रचार नहीं कर पाएगा। डोर टू डोर प्रचार किया जा सकता है। जिलाधीश राहुल नरवाल ने इस बारे में स्पष्ट निर्देश भी जारी किए है।
जिला में 25 मई को होने वाले मतदान के लिए जिला प्रशासन ने कर्मियों की ड्यूटियां निर्धारित कर दी है। सामान्य पर्यवेक्षक देव कृष्णा तिवारी की देखरेख में लघु सचिवालय के एनआईसी वीसी रूम में पोलिंग पार्टियों और माइक्रो ऑब्जर्वर की फाइनल रेंडमाइजेशन की गई। जिला में तीन विधानसभा क्षेत्रों में 688 बूथों पर मतदान होगा। इसमें प्रत्येक बूथ पर पांच कर्मियों की ड्यूटी रेंडमाइजेशन से निर्धारित की गई है। 103 पोलिंग पार्टियों को रिजर्व रखा गया है। फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र में 237 पोलिंग पार्टियां, रतिया विस में 224 पोलिंग पार्टियां तथा टोहाना विस क्षेत्र में 227 पोलिंग पार्टियों की बूथ अनुसार रेंडमाइजेशन की गई। फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र में 36, रतिया में 33 तथा टोहाना विस क्षेत्र में 34 पोलिंग पार्टियों को रिजर्व रखा गया है। सामान्य पर्यवेक्षक की देखरेख में माइक्रो ऑब्जर्वर की भी रेंडमाइजेशन की गई। जिला में कुल 58 माइक्रो ऑब्जर्वर की ड्यूटी निर्धारित हुई है। फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र में 8, रतिया में 25 व टोहाना में भी 25 माइक्रो ऑब्जर्वर की ड्यूटी निर्धारित कर दी गई है। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त राहुल नरवाल, पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी, अंडरट्रेनी आईएएस आकाश, उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं सीटीएम कैप्टन परमेश सिंह, एसडीएम प्रतीक हुड्डा, जगदीश चंद्र व राजेश कुमार, डीआईओ रमेश कुमार, नायब तहसीलदार चुनाव राज कुमार सहित चुनाव प्रक्रिया से जुड़े अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।