कैथल: जिले में बनाए गए 386 लोकेशन पर 807 मतदान केंद्रकैथल की चार विधानसभाओं में 8 लाख 19 हजार 284 मतदाता मतदान करने को तैयार, 969 पोलिंग पार्टियां रवाना
कैथल, 24 मई (हि.स.)। लोकसभा चुनावों को लेकर कुरुक्षेत्र सीट पर शनिवार को होने वाले मतदान के लिए पोलिंग पार्टियों को फाइनल ट्रेनिंग के बाद बूथों के लिए शुक्रवार को रवाना कर दिया गया। कुरुक्षेत्र लोकसभा के लिए होने वाले चुनाव में जिला कैथल की चार विधानसभा क्षेत्रों में 386 लोकेशन पर 807 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से 619 ग्रामीण क्षेत्र में तथा 188 शहरी क्षेत्र में स्थापित किए गए हैं।
गुहला विधानसभा क्षेत्र में स्थापित किए गए 199 मतदान केंद्र, कलायत विधानसभा क्षेत्र में कुल 209 मतदान केंद्र, कैथल विधानसभा क्षेत्र में कुल 215 मतदान केंद्र तथा पूंडरी विधानसभा क्षेत्र में कुल 184 मतदान केंद्र हैं। शुक्रवार को आरकेएसडी कॉलेज व स्कूल, आईजी कॉलेज व स्कूल में आयोजित पोलिंग पार्टियों की अंतिम रिहर्सल में एआरओ के द्वारा जरूरी दिशा-निर्देश दिए। एडीसी एवं पूंडरी एआरओ सी.जया श्रद्धा, एसडीएम एवं कलायत एआरओ सत्यवान सिंह मान, एसडीएम एवं कैथल एआरओ सुशील कुमार, एसडीएम व गुहला एआरओ कृष्ण कुमार के नेतृत्व में सभी पोलिंग पार्टियों को रिहर्सल करवाई गई व चुनाव किट देकर रवाना किया गया। सभी रिटर्निंग ऑफिसर्स को निर्देश दिए गए हैं कि सुबह 5:30 बजे मॉक पोल शुरू करवाएं। सायं 6 बजे तक जितने भी मतदाता बूथों पर लाईन में लगे हों, उन सभी का मतदान करवाया जाए।
हिन्दुस्थान समाचार/नरेश /सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।