हिसार : मतदान की तैयाारियां पूरी, 1312 पोलिंग पार्टियां मतदान केन्द्रों के लिए रवाना
हिसार लोकसभा क्षेत्र के 17 लाख 90 हजार 722 मतदाता करेंगे मतदान
1764 मतदान केंद्र किए स्थापित, 297 क्रिटिकल मतदान केंद्र शामिल
हिसार, 24 मई (हि.स.)। जिले में शनिवार को होने वाले लोकसभा आम चुनाव की तैयारियां पूरी कर ली गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी प्रदीप दहिया ने आवश्यक निर्देश देकर 1312 पोलिंग पार्टियों को मतदान केन्द्रों के लिए शुक्रवार दोपहर को रवाना कर दिया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा व जिला के अंतर्गत आने वाले सातों विधानसभा क्षेत्रों सहायक रिटर्निंग अधिकारी भी मौजूद रहे।
जिला निर्वाचन अधिकारी प्रदीप दहिया ने महाबीर स्टेडियम में सातों विधानसभा क्षेत्रों की पोलिंग पार्टियों को निर्देश देते हुए कहा कि चुनाव को हर हाल में निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न करवाया जाना है। इस कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि मतदान प्रक्रिया समाप्त होने के बाद सभी पोलिंग पार्टियां ईवीएम व अन्य मतदान से जुड़ी सामग्री को जमा करवाने के लिए पर्याप्त टेबल लगाई गई हैं। उन्होंने हरियाणा राज्य परिवहन विभाग के महाप्रबंधक को निर्देश दिए हैं कि वे विभिन्न रूटों पर रात्रि काल को बसों की सेवाएं सुचारू रूप से चलवाना सुनिश्चित करें।
जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार हिसार संसदीय क्षेत्र में कुल 17 लाख 90 हजार 722 मतदाता हैं, जिनमें 9 लाख 55 हजार 230 पुरुष, 8 लाख 35 हजार 481 महिला तथा 11 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं। उन्होंने आयु के हिसाब से मतदाताओं की जानकारी देते हुए कहा कि 85 वर्ष से अधिक आयु के 23 हजार 89, 37 हजार 715 युवा मतदाता तथा 100 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके 668 मतदाता हैं। दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 15 हजार 594 है। इन सभी मतदाताओं की सुविधा अनुसार 1764 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। हांसी विधानसभा क्षेत्र में 7 सहायक बूथ केंद्र भी बनाए गए हैं। क्रिटिकल मतदान केंद्रों की संख्या 297 है।
पोलिंग पार्टियों ने ली हैंड्स ऑन ट्रेनिंग
पोलिंग पार्टियों को मतदान केंद्रों को रवाना करने से पूर्व मास्टर ट्रेनरों द्वारा पोलिंग पार्टियों को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन, वीवीपैट इत्यादि मशीनों को निर्बाध तरीके संचालित करने के लिए आवश्यक प्रशिक्षण भी उपलब्ध करवाया गया। अनेक पोलिंग पार्टियों ने हैंड्स ऑन ट्रेनिंग प्राप्त की। उन्होंने स्वयं मशीनों को संचालित कर जानकारी हासिल की। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त नीरज, एसीयूटी कनिका गोयल, नगर निगम के सयुंक्त आयुक्त प्रीतपाल, चुनाव तहसीलदार जगदीप मान सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।