हिसार: वर्तमान राजनीति ने किया शिक्षा व्यवस्था को बर्बाद : उमेश शर्मा
इस बार नलवा हलका में बदलाव का दावा, हरिता में जनसंवाद यात्रा आयोजित
हिसार, 16 जुलाई (हि.स.)। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता उमेश रतन शर्मा ने दावा किया है कि इस बार नलवा हलका में बदलाव होगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान में हम जो राजनीति जात-पात, दारू-पैसे या धर्म के नाम पर चुनते हैं उस राजनीति ने हमारी शिक्षा व्यवस्था को बर्बाद कर दिया है।
उमेश शर्मा मंगलवार को नलवा विधानसभा के गांव हरिता में बदलाव जनसंवाद के दौरान ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिले के सबसे बड़े अफसर डीसी के बच्चों को तो प्राइवेट स्कूल की बीस से तीस हजार सैलरी वाली मैडम पढ़ाती है और मजदूर के बच्चे को 70-80 हजार वाली मैडम पढ़ाती है। यानि पैसे की तो कोई कमी नहीं है, फिर भी बच्चे इस शिक्षा व्यवस्था से बर्बाद हो रहे है। लोग दिन-रात मेहनत करते हैं। वो एक ही सपना देखते हैं कि उनका बच्चा उनसे बेहतर जिंदगी जिए, जो कष्ट उन्होंने खुद सहे हैं वे उनका बच्चा ना सहे। वे यही सोचते हैं कि वो अपने बच्चे को पढ़ा-लिखा कर बड़ा आदमी बनाएंगे पर हरियाणा की खराब शिक्षा व्यवस्था उनके सपनों को मार दिया है। उमेश ने जनसंवाद में शामिल सभी ग्रामीणों से अपील की कि अगर अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलवाना चाहते हो तो जात-पात, धर्म की राजनीति को छोडक़र नए विकल्प आम आदमी पार्टी को वोट देकर परिवर्तन को चुनना होगा।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / SANJEEV SHARMA
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।