जींद: फसल का एमएसपी तथा हिंदू मैरिज एक्ट में बदलाव की मांग: कंडेला

जींद: फसल का एमएसपी तथा हिंदू मैरिज एक्ट में बदलाव की मांग: कंडेला
WhatsApp Channel Join Now
जींद: फसल का एमएसपी तथा हिंदू मैरिज एक्ट में बदलाव की मांग: कंडेला


जींद, 21 अप्रैल (हि.स.)। सर्व खाप व जनकल्याण मंच किसान संगठनों ने रविवार को बैठक कर सभी राजनीतिक दलों को अल्टीमेटम दिया है कि जल्द ही किसानों की समस्याओं को दूर किया जाएगा।

सर्वजातीय खाप पंचायत के राष्ट्रीय संयोजक भारतीय किसान मजदूर यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष टेकराम कंडेला ने राष्ट्रीय कार्यालय में बैठक के बाद लिए गए फैसले की जानकारी देते हुए बताया कि हिंदू मैरिज एक्ट में बदलाव किया जाए, लिव इन रिलेशनशिप को खत्म किया जाए, मनरेगा को खेती के साथ जोड़ा जाए, जींद में बड़ा औद्योगिक कारखाना लगाया जाए। बैठक में मौजूद रहे भारतीय किसान यूनियन के प्रधान जयदीप चहल ने कहा कि सभी राजनीतिक दल लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं, इसलिए सभी को पैराशूट प्रत्याशी नहीं उतारने का अल्टीमेट दिया गया। 36 बिरादरी के दुख सुख में शामिल होने वाले व सभी के बीच में रहने वाले लोगों को प्रत्याशी बनाया जाए। टेकराम लंबे समय से सामाजिक सेवा कर रहे हैं और राजनीति करना जनसेवा का माध्यम है। हरियाणा पंचायती प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष अभेराम कंडेला ने कहा कि टेकराम कंडेला लंबे समय से जनसेवा में व राजनीति में भी लंबे समय से इनेलो पार्टी में रहे हैं।

2018 में जींद के उपचुनाव में प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह व सुभाष बराला के निमंत्रण पर भारतीय जनता पार्टी को ज्वायन किया और जींद के उपचुनाव में डा. कृष्ण मिड्ढा को जितवाने में अहम भूमिका निभाई। प्रदेश सरकार ने चुनाव के बाद टेकराम कंडेला को सहकारी श्रम व निर्माण विभाग हरियाणा का चेयरमैन नियुक्त किया गया। केंद्र सरकार किसानों के जो तीन काले कानून लाए गए, दिल्ली में किसान आंदोलन की शुरुआत हुई। कंडेला ने किसान होने के नाते किसान आंदोलन में अग्रणी होकर किसान आंदोलन जितवाने के लिए अहम भूमिका निभाई।

कंडेला को पूरे हरियाणा में बल्कि उत्तरी भारत में बड़े चेहरे के रूप में जाना जाता है। बैठक में धर्मपाल खटकड़, जगदीश, नरेंद्र खटकड़, पूर्व जिला पार्षद भीरा दालमवाला, बीकेयू प्रधान अजमेर, दलीप सिंह, बसाऊ, विजयपाल, विनोद, धर्मवीर व समस्त पदाधिकारी मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story