कैथल: जिला परिषद की बैठक स्थगित होने पर ड्रामा, भाजपा की साजिश बताया
कैथल, 25 जून (हि.स. )। कैथल जिला परिषद भवन के हॉल में मंगलवार को जिला परिषद की सदन की सामान्य बैठक बुलाई गई थी। परंतु यह बैठक अंतिम समय में रद्द हो गई। सदन की सामान्य बैठक रद्द होने पर जिला परिषद परिसर में करीब दो घंटे तक खूब राजनैतिक ड्रामा हुआ। यह बैठक एडीसी कम सीईओ सी जया श्रद्धा के अवकाश पर जाने के चलते रद्द हो गई थी।
इस बैठक के रद्द होने के बाद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष की ओर से आरोप प्रत्यरोप का दौर शुरू हुआ, जो दोपहर करीब साढ़े 12 बजे ऐसे ही चलता रहा। गौरतलब है कि कैथल की जिला परिषद में इस समय वार्ड नंबर दो जजपा समर्थित पार्षद दीपक मलिक अध्यक्ष और वार्ड नंबर 13 से पार्षद कर्मबीर कौल भाजपा समर्थित उपाध्यक्ष हैं। अध्यक्ष ने इस बैठक के रद्द होने को भाजपा की साजिश बताया बताया। वहीं, उपाध्यक्ष ने इस बैठक के रद्द की वजह की जानकारी न होने बताया। इस दौरान बैठक के लिए सभी 21 पार्षद पहुंचे थे, लेकिन कोई अधिकारी नहीं पहुंचा। इसके चलते यह बैठक नहीं हो पाई।
अध्यक्ष ने कहा मुख्यमंत्री से मिलकर जांच की मांग करेंगे
जिला परिषद चेयरमैन दीपक मलिक जाखौली ने बताया कि वे घर से बैठक में शामिल होने के लिए ही आए थे। कार्यालय में आने के बाद उन्हें जानकारी मिली की इसे स्थगित कर दिया है। पहले एडीसी कम सीईओ और डीसी से फोन से बात की, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया। इसके बाद डिप्टी सीईओ रीतू लाठर से बातचीत की तो उन्होंने बैठक रद्द होने की जानकारी दी। अध्यक्ष ने कहा कि अध्यक्ष की अनुमति के बिना बैठक स्थगित नहीं की जा सकती। यह अधिकार किसी अधिकारी का न होकर अध्यक्ष का होता है। बैठक रद़्द करने की किसी की साजिश है, जो गांव में विकास कार्य की गति को रोक रहे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर वे मुख्यमंत्री से मिलकर जांच की मांग करेंगे।
वहीं, जिप के उपाध्यक्ष कर्मबीर कौल ने कहा कि वे 13 पार्षदों के साथ बैठक में पहुंचे थे। उन्हें जानकारी मिली की मीटिंग रद्द हो गई। यह अधिकारियों की साजिश है या अन्य कारण। इसकी जांच की मांग को लेकर डीसी से मिलेंगे। कौल ने कहा कि गांवों में विकास कार्य रुके हुए हैं। इसके चलते पार्षदों व ग्रामीणों में रोष है। इस मौके पर वार्ड नंबर एक से संजीव, वार्ड नंबर 16 से पार्षद प्रतिनिधि कुलदीप सिंह, वार्ड नंबर 12 से पार्षद प्रतिनिधि विकास तंवर, वार्ड नंबर 17 से राकेश खानपुर, वार्ड नंबर से मैनेजर कश्यप मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/नरेश /संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।