सोनीपत: पुलिस वाले की पुलिस वालों ने बाइक चुराई, दोनों बर्खास्त
सोनीपत, 24 जुलाई (हि.स.)।सोनीपत में एएसआई की बाइक पुलिस वालों ही चोरी की। सिविल लाइन
थाने में खड़ी एएसआई की बाइक चुराने वालों में ट्रैफिक राइडर पर तैनात दो विशेष पुलिस
अधिकारी हैं, यह सेना से रिटायर्ड हैं। यह खुलासा तो सीसीटीवी फुटेज में हुआ है। जांच में सामने आया कि विशेष पुलिस अधिकारी ने खेत से आने-जाने
के लिए बाइक चोरी की। सिविल लाइन थाना प्रभारी सतबीर सिंह ने दोनों को बर्खास्त कर
दिया है।
सिविल लाइन थाने में तैनात एएसआई सुरेंद्र सिंह 18 जून को
चार दिन की छुट्टी पर गए थे। वह अपनी प्लेटिना बाइक को सिविल लाइन थाना परिसर में खड़ी
कर गए थे। 24 जून को जब वह छुट्टी से लौटे तो बाइक गायब मिली। उन्होंने थाने में सहकर्मियों
से पूछताछ की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। एएसआई सुरेंद्र की शिकायत पर सिविल लाइन
थाना में मामला दर्ज कर लिया गया था। पुलिस जांच में पता चला कि राइडर नंबर-13 पर तैनात एसपीओ गांव
बिधल के मंजीत और गांव भैसवाल कलां के अनिल ने बाइक चोरी की है। थाने में लगे सीसीटीवी
कैमरे में दोनों की करतूत कैद हो गई। दोनों ड्यूटी खत्म करने के बाद थाने गए और वहां
सरकारी बाइक खड़ी कर दी।
इसके बाद उन्होंने प्लेटिना बाइक का लॉक तोड़ा और अपने साथ
ले गए। पुलिस ने पहले मंजीत को गिरफ्तार किया और उसकी निशानदेही पर खेत के कोठरे से
बाइक बरामद की गई। मंजीत ने बताया कि उसके साथ एसपीओ अनिल भी था। पुलिस ने बुधवार कोदोनों को गिरफ्तार
कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जमानत मिल गई। थाना प्रभारी ने दोनों को नौकरी
से हटा दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना / SANJEEV SHARMA
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।