पिहोवा में पुलिस ने जलती चिताओं से बाहर निकले शव, 90 प्रतिशत तक जल चुके थे मृतक

WhatsApp Channel Join Now
पिहोवा में पुलिस ने जलती चिताओं से बाहर निकले शव, 90 प्रतिशत तक जल चुके थे मृतक


कैथल, 24 सितंबर (हि.स.)। पिहोवा के सैयाना सैदा गांव में पुलिस ने बाप-बेटे की जलती चिताओं से शवों को बाहर निकाला और फोरेंसिक टीम बुलाकर मृतकों के नमूने एकत्रित किए। सब इंस्पेक्टर नरेश कुमार ने बताया कि उन्हें फोन पर सूचना मिली कि सैयाना सैदा गांव निवासी 40 साल के शेर सिंह और उसके 3 साल के बेटे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। जब वे गांव में पहुंचे तो उन्होंने देखा कि दोनों की चिताएं जल रही थी।

पुलिस ने तुरंत चिताओं को ठंडा कर दोनों बाप-बेटे के शवों के नमूने एकत्रित करवाए। उन्होंने बताया कि शव 90 प्रतिशत तक जल चुके थे। मामला संदिग्ध होने के चलते पिहोवा थाना सदर में परिजनों ने इसकी शिकायत की थी। दोनों शवों के सैंपल जांच हेतु लैब में भेज दिए हैं। उनकी रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

मृतक के परिजन बलविंद्र ने बताया कि उसके भाई का लड़का शेर सिंह अपने बच्चों सहित अपने माता- पिता से अलग रहता था। जिसके 3 बच्चे हैं। सबसे छोटा बच्चा परम जोकि तीन साल का है। बलविंदर ने बताया कि शेर सिंह का बड़ा बेटा हरि सिंह मेरे पास आया और बताया कि उसके पापा और उसका छोटा भाई उठ नहीं रहे हैं। वे तुरंत मौके पर पहुंचे तो देखा कि वे दोनों मृत अवस्था में थे। परिजनों के अनुसार मृतक शेर सिंह और उसके बेटे ने गलती से कोई नशीली दवा खा ली है। जिस कारण उनकी मौत हुई है।

हिन्दुस्थान समाचार / नरेश कुमार भारद्वाज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story