टीकरी बॉर्डर पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी तरह अलर्ट

टीकरी बॉर्डर पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी तरह अलर्ट
WhatsApp Channel Join Now
टीकरी बॉर्डर पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी तरह अलर्ट


-टीकरी बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस और बहादुरगढ़ में सेक्टर-9 मोड़ के पास बड़ी संख्या में तैनात है पुलिस

-पुलिस ने बहादुरगढ़ में निकाला फ्लैग मार्च

झज्जर, 22 फरवरी (हि.स.)। टीकरी बॉर्डर, झाड़ोदा बॉर्डर और ढांसा बॉर्डर के रास्ते किसान आंदोलनकारियों को दिल्ली में जाने से रोकने के लिए सुरक्षा बलों ने कड़े इंतजाम किए हैं। बहादुरगढ़ से आगे बढ़ने के लिए बहादुरगढ़ में सेक्टर-9 मोड़ पर हरियाणा पुलिस और टीकरी बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस अलर्ट है। गुरुवार को बहादुरगढ़ में झज्जर पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला। पु

लिस अधीक्षक डॉ. अर्पित जैन ने अधिकारियों व बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च में भाग लिया। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था न बिगड़ने देने के लिए पूरा ध्यान रखा जा रहा है। साथ ही स्थानीय लोगों को किसी तरह की परेशानी से बचाने के लिए पुलिस पूरी कोशिश कर रही है।

बता दें कि किसानों की दिल्ली कूच की मंशा को देखते हुए खास तौर पर दिल्ली की ओर जाने वाले सभी रास्तों पर हरियाणा पुलिस की नजर है। झज्जर पुलिस पूरी तरह अलर्ट है। दिल्ली पुलिस के साथ तालमेल के लिए भी हरियाणा पुलिस की नियमित रूप से मीटिंग हो रही हैं। पुलिस अधीक्षक डॉ. अर्पित जैन ने बताया कि आमजन को कहा गया है कि जिले में कोई असामाजिक तत्व किसी प्रकार की अफवाह व शांति भंग करने की बात करता है तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। पुलिस द्वारा किसी भी सूरत में जिले की शांति व कानून व्यवस्था भंग नहीं होने दी जाएगी। पुलिस टीम द्वारा व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम सोशल मीडिया पर भी पूरी नजर रखी जा रही है। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने स्वयं व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

हिन्दुस्थान समाचार/शील/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story