लोकसभा चुनावों को लेकर पलवल में पुलिस ने निकाला फलैग मार्च

लोकसभा चुनावों को लेकर पलवल में पुलिस ने निकाला फलैग मार्च
WhatsApp Channel Join Now
लोकसभा चुनावों को लेकर पलवल में पुलिस ने निकाला फलैग मार्च


पलवल, 14 अप्रैल (हि.स.)। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पलवल पुलिस अलर्टमोड़ पर है। रविवार को लोकसभा चुनाव के मध्यनजर पलवल शहर व कैप एरिया में फ्लैग मार्च निकाला गया।

पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस टीम व आइटीबीपी की टुकड़ी ने आम नागरिकों को शॉतिपूर्ण,निष्यक्ष एवं स्वतन्त्र रुप से चुनाव प्रक्रिया में पुलिस का सहयोग करने की अपील की। डीएसपी पलवल दिनेश यादव ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि जिला पलवल में लोकसभा चुनाव 2024 को शान्तिपूर्ण एवं निष्पक्ष करवाने तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए रविवार को पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने आइटीबीपी जवानों के साथ मिलकर शहर में फ्लैग मार्च निकाला। उन्होंने कहा कि मतदाता पूरी निडरता केसाथ अपने विवेक व स्वतंत्र रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करें।

हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story