हिसार: भाजपा उम्मीदवार से सवाल पूछने आए किसानों को पुलिस ने हिरासत में लिया

हिसार: भाजपा उम्मीदवार से सवाल पूछने आए किसानों को पुलिस ने हिरासत में लिया
WhatsApp Channel Join Now
हिसार: भाजपा उम्मीदवार से सवाल पूछने आए किसानों को पुलिस ने हिरासत में लिया


हिसार, 11 अप्रैल (हि.स.)। जिले के नारनौंद विधानसभा क्षेत्र में प्रचार के लिए गुरुवार को भाजपा उम्मीदवार रणजीत सिंह से सवाल पूछने आए किसान व पुलिस फिर आमने-सामने हो गए। पुलिस कई किसानों को हिरासत में लेकर उन्हें माहौल को शांत करवाया लेकिन किसानों ने इसका जमकर विरोध किया।

भाजपा उम्मीदवार रणजीत सिंह का गुरुवार को नारनौंद में एक कार्यक्रम था। इसको लेकर किसानों ने देवराज धर्मशाला के पास एकत्रित होकर सवाल पूछने जाने की योजना बनाई। भनक लगने पर पुलिस ने दर्जनों किसानों को हिरासत में लेकर पुलिस लाइन हांसी में भेज दिया। देर देर शाम तक किसानों को रिहा नहीं किया गया, जिससे किसानों में रोष है।

किसान नेता बलवान लोहान, दशरथ मलिक, गोलू डाटा, राजकुमार नंबरदार, मास्टर सतबीर सिंह सहित सेंकड़ों किसान भाजपा उम्मीदवार रणजीत सिंह का विरोध करने के लिए जींद हांसी सड़क मार्ग पर अनाज मंडी के सामने इकट्ठे हो गए। इसकी सूचना पुलिस को मिली तो भारी पुलिस बल के साथ डीएसपी राज सिंह लालका मौके पर पहुंचे किसानों को समझाकर सड़क से दूर किया तो किसानों ने नारेबाजी करनी शुरू कर दी। पुलिस ने किसानों को दूर जाने की चेतावनी दी लेकिन किस नारेबाजी करते रहे तो पुलिस ने किसानों को जबरदस्ती से हिरासत में लेकर हांसी पुलिस लाइन भिजवा दिया।

किसानों ने कहा कि यह लोकतंत्र की हत्या है क्योंकि किसान सवाल भी नहीं पूछ सकता। सभी किसान भाजपा उम्मीदवार का विरोध करने के लिए नहीं बल्कि सवाल पूछने के लिए एकत्रित हुए थे। यह उनका कर्तव्य है कि वह चुनाव जीतकर किसानों व मजदूरों के लिए क्या योजनाएं बनाएंगे ताकि किसान में मजदूर कर्ज मुक्त हो सके। इस तानाशाह सरकार में किसानों व मजदूरों की आवाज को दबाया जा रहा है। प्रदेश के किसान व मजदूर वोट की चोट से सरकार से बदला लेने का काम करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story