जींद : बाइक चालक को वाहन ने मारी टक्कर, मौत
जींद, 14 जनवरी (हि.स.)। जुलाना क्षेत्र के किलाजफरगढ़ गांव के पास बुधवार को एक बाइक चालक को अज्ञात वाहन चालक ने टक्कर मार दी। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को जुलाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर जुलाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार किलाजफरगढ़ गांव निवासी 25 वर्षीय श्रीभगवान बाइक पर सवार होकर घर की ओर जा रहा था। जब वह जलेबी चौंक के पास पहुंचा तो अज्ञात वाहन चालक ने उसे टक्कर मार दी। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में उसे जुलाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर जुलाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में ले नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है।
जुलाना थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि किसी अज्ञात वाहन ने बाइक चालक को टक्कर मार दी है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

