जींद : खेत में पानी देने गए किसान की हृदय गति रूकने से मौत
जींद, 07 जनवरी (हि.स.)। जुलाना खंड के गांव हथवाला में खेत में पानी देने गए एक किसान की हृदय गति रुकने से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर जुलाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। जुलाना थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। गांव हथवाला निवासी 35 वर्षीय अमित मंगलवार रात को गेहूं के खेत में पानी लगाने के लिए गया था। बुधवार सुबह जब परिजन खेत में पहुंचे तो अमित को नाली में पड़ा पाया। जिस पर परिजन उसे जुलाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इसके बाद परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। जुलाना थाना पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में ले पोस्टमॉर्टम के लिए जींद के सामान्य अस्पताल भेजा गया है। मृतक अमित के भाई सुमित ने बताया कि अमित मंगलवार रात करीब दो बजे गेहूं के खेत में पानी लगाने गया था। बुधवार सुबह छह बजे जब सुमित चाय लेकर खेत पहुंचाए तो उसने अमित को नाली में पड़ा हुआ पाया।
मृतक अमित के परिवार में दो छोटे बेटे हैं,जिनकी उम्र 5 साल और 3 साल है। अमित की आकस्मिक मृत्यु से गांव में मातम छा गया है। जुलाना थाना प्रभारी विक्रम जोसन ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जींद के सामान्य अस्पताल भिजवा दिया गया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

