हिसार : रेंज पुलिस ने गैंगवारी पर कसा शिकंजा, 14 गैंग के 50 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने 114 वारदातों को सुलझाया, करीब 37 लाख की संपति भी बरामद की
हिसार, 9 मई (हि.स.)। हिसार रेंज के एडीजीपी डॉ. एम. रवि किरण ने कहा कि रेंज में डकैती, लूट, सेंधमारी, चोरी, छीना-झपटी व वाहन चोरी के कुछ गिरोह सक्रिय है। रेंज पुलिस ने इनका पूरी तरह से नेटवर्क तोडने के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई की है। रेंज पुलिस ने उक्त अपराधों से जुडे 14 गैंग के 50 आरोपियो को गिरफ्तार किया है। वे गुरुवार को अपने कार्यालय में समीक्षा बैठक कर रहे थे।
उन्होेंने सक्रिय गैंगों की सूची व उनके नेटवर्क को तोडने के लिए मंडल पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई की रिपोर्ट तलब करके समीक्षा की। एडीजीपी ने बताया कि आरोपियों से सख्ती से पूछताछ करने पर 141 वारदातों का खुलासा हुआ हैं व उनके कब्जे से 36 लाख 85 हजार 475 रुपये की बरामदगी हुई है। एडीजीपी ने रेंज के सभी पुलिस अधीक्षकों को इस दिशा में और मुस्तैदी से कार्य करने के निर्देश दिए और कहा कि गैंगों का नेटवर्क पूरी तरह से ध्वस्त होने तक इस दिशा मे अभियान जारी रहेगा।
एडीजीपी ने समीक्षा रिपोर्ट में पाया कि हिसार पुलिस द्वारा दो गिरोहों के सात आरोपियों को गिरफ्तार करके 39 मुकदमों का हल किया गया। जिला पुलिस ने आरोपियो के कब्जे से 14 लाख 76 हजार 700 रूपये की संपत्ति भी बरामद की है।
पुलिस जिला हांसी द्वारा दो गिरोहों के आठ आरोपियों को गिरफ्तार करके 10 मुकदमों को सुलझाया गया। पुलिस ने इन आरोपियों के कब्जे से 10 लाख 400 रूपये की संपत्ति बरामद की है। जींद पुलिस ने पांच गिरोहों 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया और 22 मुकदमों को सुलझाते हुए 14 लाख 40 हजार रूपये की संपत्ति बरामद की। सिरसा पुलिस ने तीन गिरोहों 11 आरोपियों को गिरफ्तार करके 10 मुकदमों को हल किया है और आरोपियों के कब्जे से 59 लाख 1 हजार 375 रूपये की संपत्ति बरामद की है। फतेहाबाद पुलिस ने दो गिरोहों के 12 आरोपियों को गिरफ्तार करके 60 मुकदमे सुलझाए। इन आरोपियों के कब्जे से 77 हजार रूपये की संपत्ति बरामद की गई।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।