हिसार: रामायण टोल पर धरना दे रहे चालकों के समर्थन में पहुंचे आआप नेता मनोज राठी गिरफ्तार

हिसार: रामायण टोल पर धरना दे रहे चालकों के समर्थन में पहुंचे आआप नेता मनोज राठी गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
हिसार: रामायण टोल पर धरना दे रहे चालकों के समर्थन में पहुंचे आआप नेता मनोज राठी गिरफ्तार


हिसार: रामायण टोल पर धरना दे रहे चालकों के समर्थन में पहुंचे आआप नेता मनोज राठी गिरफ्तार


पुलिस ने दी कड़ी कार्रवाई करने की धमकी, धरना उठाने को कहा

चालकों के कड़े विरोध व नारेबाजी को देख पुलिस ने राठी को किया रिहा

हिसार, 17 जनवरी (हि.स.)। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एवं किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज राठी को हांसी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वे रामायण टोल पर धरना दे रहे चालकों के समर्थन में गए थे। उनकी गिरफ्तारी का चालकों ने जमकर विरोध किया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की तो पुलिस ने कुछ देर बाद उन्हें रिहा कर दिया। इससे पहले रामायण टोल पर बुधवार को नए हिट एंड रन कानून के विरोध में धरना दे रहे चालकों के समर्थन में पहुंचे मनोज राठी ने चालकों के संघर्ष को जायज बताया।

उन्होंने कहा कि नया हिट एंड रन कानून केन्द्र सरकार की तानाशाही का जीता-जागता सबूत है। रामायण टोल पर चालक पिछले दो दिनों से धरना देकर नए कानून का विरोध कर रहे हैं। ऐसे में आप नेता मनोज राठी बुधवार सुबह उनका समर्थन करने पहुंचे थे। कुछ देर बाद हांसी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और यहां से चालकों को धरना हटाने की कहते हुए आप नेता मनोज राठी को अपनी गाड़ी में बैठा लिया। पुलिस ने उन्हें काफी देर तक गाड़ी में बैठाए रखा और कड़ी कार्रवाई की धमकी दी लेकिन इसी दौरान वहां बैठे चालकों ने पुलिस की इस कार्रवाई का विरोध किया और नारेबाजी शुरू कर दी। चालकों के कड़े विरोध को देखते हुए पुलिस ने मनोज राठी को रिहा करना ही उचित समझा।

इससे पहले चालकों को संबोधित करते हुए मनोज राठी ने कहा कि नए कानून के जरिए चालकों को बेरोजगार करने की साजिश रची जा रही है। भाजपा ने सत्ता में आने से पहले दो करोड़ रोजगार देने का वादा किया था लेकिन यह सरकार को नए-नए कानूनों के नाम पर पहले से काम में लगे लोगों को ही बेरोजगार कर रही है। देश में छोटी बड़ी गाड़ी चलाने वाले चालक धीरे-धीरे गाडियां छोड़ रहे हैं। बड़ी बड़ी ट्रांसपोर्ट कंपनियों की गाडियां खड़ी होने लगीं है। उन्होंने कहा कि अडानी अंबानी की इंश्योरेंस कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए मोदी सरकार द्वारा बनाए गए काले कानून के रूझान आने शुरू हो चुके हैं। यदि ऐसा ही चलता रहा तो देशभर में चालकों का टोटा हो जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story