जींद: पुलिस पर जानलेवा हमला करने का आरोपित गिरफ्तार कर जेल भेजा
जींद, 23 अगस्त (हि.स.)। सीआईए स्टाफ पुलिस पर जानलेवा हमला करने के आरोपित को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किया गया आरोपित दो साल से फरार चल रहा था। पकड़े गए आरोपित की पहचान पिपलथा निवासी विक्रम के रूप में हुई है।
शुक्रवार को पुलिस प्रवक्ता अमित कुमार ने बताया कि दो मई 2022 सीआईए स्टाफ की टीम ्इंचार्ज सुखदेव सिंह के साथ अपराधों की रोकथाम के लिए बस अड्डा गांव उझाना मुस्तैद थी। इस दौरान उन्हें सूचना मिली थी कि चार लोग एक संदिग्ध बैग लिए हुए हैं। वह फिलहाल पिपलथा गांव निवासी राजेंद्र के घर शरण लिए हुए है और किसी वारदात को अंजाम देकर आए हैं। सूचना पर टीम ने थाना प्रभारी गढ़ी को सूचित करके टीम सहित मौके पर बुलाया।
उसी समय गांव पिपलथा से काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर आए और धमकी देते हुए पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया तथा कुछ लोगों ने मकान की छत से जान मारने की नियत से सीधा फायर कर दिया। इस हमले में पुलिस के कई कर्मचारियों को गंभीर चोटें आई थी। उनके द्वारा चलाई गई गोली सीधे पुलिस की गाड़ी के बोनट पर लगी अन्य फायर से पुलिस बाल बाल बच गई थी। पुलिस पार्टी ने भी जान व माल की सुरक्षा करते हुए जवाबी हवाई फायर किए थे। इस संबंध में थाना गढी पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया था। सीआईए नरवाना इंचार्ज सुखदेव सिंह ने बताया कि पुलिस इस मामले में अब तक 20 आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है।
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा / SANJEEV SHARMA
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।