कैथल: बुलेट पटाखा, ट्रैक्टर डीजे बजाने वालों पर कार्रवाई करेगी पुलिस
एसपी ने थाना प्रबंधकों को दिए कार्रवाई करने के आदेश
डीजे वाले में होटल मालिकों के खिलाफ भी होगी कार्रवाई
कैथल, 27 नवंबर (हि.स.)। बुलेट पटाखा बजाकर, ट्रैक्टर पर डीजे बजाकर, और देर रात तक बैंक्वेट हॉल, रिजॉर्ट आदि में शादी और पार्टियों में डीजे बजाकर ध्वनि प्रदूषण फैलाने वालों के विरुद्ध कैथल पुलिस अभियान चलाएगी।
एसपी उपासना ने सोमवार को आदेश जारी करते हुए कहा कि इस दौरान सभी थाना प्रबंधक अपने-अपने एरिया में आने वाले बैंक्वेट हॉल, होटल, रिजॉर्ट के मालिकों को आगाह कर उनसे अंडरटेकिंग लेंगे कि रात 10 बजे के बाद डीजे बजाने पर पूर्णतया पाबंदी रहेगी।
अगर फिर भी किसी प्रकार का ध्वनि यंत्र बजता हुआ पाया गया तो पहली बार कार्यवाही डीजे वाले के खिलाफ होगी और अगर उसके बाद भी नियमों की अवहेलना पाई गई तो होटल मालिक के खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी। एसपी उपासना ने कहा कि ट्रैक्टर पर डीजे बजाकर माहौल को खराब करने वालो के खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी। देखा गया है की कुछ शरारती तत्व ट्रैक्टर पर डीजे बजाकर शहर या गांव में चक्कर लगाते है और लोगों में दहशत फैलाते है।
अब ऐसे लोगों के विरुद्ध भी कार्रवाई करते हुए उनके चालान किए जाएंगे। कुछ शरारती तत्व बुलेट मोटरसाइकिल से पटाखा बजाते है जोकि लोगों के लिए परेशानी का कारण बनते है। जिनकी धर पकड़ करते हुए कैथल पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाते हुए उनके चालान किए जा रहे है। यह अभियान शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आगे भी जारी रहेगा। मोटरसाइकिल साइलेंसर को मॉडीफाई करने वालों के खिलाफ भी कैथल पुलिस कार्रवाई कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।