हिसार:कब्र से शव निकालकर प्रदर्शन करने का प्रयास कर रहे परिजनों को पुलिस ने रोका

WhatsApp Channel Join Now
हिसार:कब्र से शव निकालकर प्रदर्शन करने का प्रयास कर रहे परिजनों को पुलिस ने रोका


मृतक के परिजनों व पुलिस के बीच हुई नोकझोंक

पुलिस ने दिया आरोपितों की गिरफ्तारी का आश्वासन

हिसार, 7 नवंबर (हि.स.)। लगभग 20 दिन पूर्व नजदीकी गांव नियाणा में हुई युवक की हत्या मामले में मंगलवार को उस समय विवाद की स्थिति पैदा हो गई जबकि मृतक के परिजनों ने कब्र से शव निकालकर सड़क पर रखकर प्रदर्शन करने का ऐलान कर दिया। परिजनों के इस ऐलान के बाद पुलिस सकते में आ गई और मौके पर पहुंचे डीएसपी अशोक कुमार ने आरोपितों को गिरफ्तार करने का आश्वासन देकर उन्हें शांत किया।

बताया जा रहा है कि लगभग 20 दिन पहले नियाणा में मुस्लिम समुदाय के एक युवक का शव सदिग्ध परिस्थितियों में मिला था। परिजनों ने युवक की हत्या का आरोप लगाते हुए गांव के ही तीन चार युवकों को इसके हत्या के लिए जिम्मेवार ठहराते हुए पुलिस को शिकायत दी थी। हत्यारोपियों के नाम दे देने के बावजूद पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं कर रही थी। आरोप है कि पुलिस ऐसा राजनीतिक दबाव में कर रही है। पुलिस के इसी रवैये के रोषस्वरूप परिजनों ने ऐलान किया था कि वे मंगलवार को शव कब्र से निकालकर सड़क पर रखकर प्रदर्शन करेंगे।

परिजनों के इस ऐलान के बाद डीएसपी अशोक कुमार मौके पर पहुंचे और परिजनों को शव न निकालने के लिए समझाया। परिजनों ने उनके समक्ष भी काफी रोष जताया, जिस पर डीएसपी ने उन्हें आश्वासन दिया कि आरोपितों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

मौके पर पहुंचे डीएसपी अशोक कुमार ने परिवार के लोगों को कब्र खोदने से रोक दिया। डीएसपी ने उन्हें समझाने का प्रयास किया तो काफी नोकझोंक हुई। परिवार के लोगों ने कहा कि पुलिस अधिकारी उन्हें गुमराह कर रहे है। पुलिस आरोपितों को गिरफ्तार करने की बजाय परिवार के लोगों को ही डरा धमका रही है। डीएसपी ने प्रदर्शनकारियों बातचीत के लिए अपने कार्यालय बुलाया और कहा कि वे इस मामले में उचित कार्रवाई करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story