जींद में बाइक पेड़ से टकराई, दो युवकों की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

जींद में बाइक पेड़ से टकराई, दो युवकों की मौत, एक गंभीर रूप से घायल
WhatsApp Channel Join Now
जींद में बाइक पेड़ से टकराई, दो युवकों की मौत, एक गंभीर रूप से घायल


जींद, 19 मार्च (हि.स.)। गांव ईक्कस बाईपास पर सोमवार देर रात को सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई,जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलने पर शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में ले मंगलवार सुबह शव गृह में रखवाया। पुलिस मृतकों के शवों के पोस्टमार्टम को लेकर कार्रवाई कर रही है।

बुढा बाबा बस्ती निवासी चमन लाल (24), सचिन (23), विशाल (24) बीती रात कार्यवश गांव ईक्क्स की तरफ गए हुए थे। देर रात को तीनों बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे। भिवानी रोड-ईक्कस बाईपास पर बडा बीड वन के निकट उनकी बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। जिसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। मंगलवार अलसुबह वहां से गुजरने वाले लोगों को नजर तीनों युवकों पर पड़ी।

तीनों युवकों के नागरिक अस्पताल लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने चमनलाल तथा सचिन को मृत घोषित कर दिया। जबकि विशाल की गंभीर हालत देख पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना पाकर शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालातों का जायजा लिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। शहर थाना के जांच अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। हादसे में दो युवकों की मौत हुई है जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story