जींद : महिला पर तेल छिड़क जलाने की कोशिश, चार पर मामला दर्ज

जींद : महिला पर तेल छिड़क जलाने की कोशिश, चार पर मामला दर्ज
WhatsApp Channel Join Now
जींद : महिला पर तेल छिड़क जलाने की कोशिश, चार पर मामला दर्ज


जींद, 11 अप्रैल (हि.स.)। सिविल लाइन थाना पुलिस ने भारत नगर में महिला पर डीजल छिड़क आग लगाने की कोशिश करने पर पति समेत चार लोगों के खिलाफ जान लेने की कोशिश करने समेत विभिन्न धाराओं के गुरुवार को तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

भारत नगर निवासी प्रीति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी शादी लगभग पांच साल पहले नीरज के साथ हुई थी। उसके पति के एक महिला के साथ अवैध संबंध हैं। जिसके बारे में ससुरालीजनों को बताया लेकिन कोई मदद नही की। बीती रात उसका पति शराब पीकर दूसरी महिला के उकसावे पर आया और उसके साथ मारपीट करते हुए डीजल छिड़क आग लगाने कोशिश करने लगा। उसका ससुर भी मौके पर था। जबकि उसकी सास को बाहर भेज दिया गया था। किसी तरह उसने अपने परिजनों का फोन कर घटना के बारे में अवगत कराया। जिन्होंने उसे बचाया और नागरिक अस्पताल मे दाखिल करवाया। सिविल लाइन थाना पुलिस ने प्रीति की शिकायत पर नीरज, सीमा, सिलक राम, सतीश के खिलाफ जान लेने की कोशिश करने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story