झज्जर: थिनर से पंखे की सफाई करता फैक्टरी कर्मचारी झुलसा

झज्जर: थिनर से पंखे की सफाई करता फैक्टरी कर्मचारी झुलसा
WhatsApp Channel Join Now
झज्जर: थिनर से पंखे की सफाई करता फैक्टरी कर्मचारी झुलसा


-आसौदा थाना पुलिस ने घायल के बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू की

झज्जर, 27 जनवरी (हि.स.)। रोहद में स्थित एक फैक्टरी में थिनर से पंखे को साफ करते समय एक कर्मचारी आग में बुरी तरह झुलस गया। फैक्टरी के अन्य कर्मचारियों ने उसे तुरंत बहादुरगढ़ के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद यहां से उसे पीजीआईएमएस रोहतक रेफर कर दिया। सूचना मिलते ही आसौदा थाना की पुलिस फैक्टरी में पहुंची। इसके बाद अस्पताल पहुंच कर घायल के बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

घटना 26 जनवरी को हुई। आग लगने से फैक्टरी कर्मचारी अंकित झुलस गया है। नागरिक अस्पताल में उपचाराधीन अंकित ने बताया कि वह रोहद स्थित फैक्टरी में थिनर से पंखे की सफाई कर रहा था। इसी दौरान थिनर उसके शरीर पर गिर गया और आग लग गई। वह कुछ समझ पाता तब तक गंभीर रूप से झुलस गया। उसके हाथ, पैर, मुंह समेत कई अंग आग में बुरी तरह झुलसे हैं। अंकित ने शोर मचाया तो फैक्टरी के अन्य कर्मचारी दौड़े और तुरंत सरकारी अस्पताल ले जाया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/शील/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story