जींद में चरस के साथ युवक गिरफ्तार
जींद, 15 अक्टूबर (हि.स.)। नया बस अड्डे के निकट सीआइए स्टाफ ने सर्विस रोड पर एक युवक को काबू कर उसके कब्जे से 435 ग्राम चरस बरामद की है। सिविल लाइन थाना पुलिस ने पकड़े गए युवक के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस प्रवक्ता अमित खर्ब ने मंगलवार को बताया कि सीआईए स्टाफ को सूचना मिली थी कि नया बस अड्डे के निकट सर्विस रोड पर एक युवक नशीले पदार्थों के साथ खड़ा हुआ है। जो कहीं जाने की फिराक में है। सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची तो युवक पुलिसकर्मियों को देखकर चलने लगा। पुलिसकर्मियो ने पीछा करते हुए युवक को काबू कर लिया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 435 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस पूछताछ में युवक की पहचान गांव जिदराणा हाल आबाद निवासी विकास नगर निवासी अंकित के रूप मे हुई। सिविल लाइन थाना पुलिस ने अंकित के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।