हिसार : पुलिस ने सुलझाई ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी, महिला सहित चार गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
हिसार : पुलिस ने सुलझाई ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी, महिला सहित चार गिरफ्तार


हिसार : पुलिस ने सुलझाई ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी, महिला सहित चार गिरफ्तार


अदालत ने महिला को जेल भेजा, तीन आरोपित दो दिन के रिमांड पर

हिसार, 4 नवंबर (हि.स.)। आदमपुर पुलिस ने मोडाखेड़ा निवासी इंद्राज के ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को सुलझाते हुए हत्या मामले में महिला सहित चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों में अबोहर निवासी संदीप कुमार, पीलीबंगा निवासी कैलाश चंद्र उर्फ शेखू, मोडाखेड़ा निवासी मोनू और भागो देवी शामिल है।

थाना प्रभारी उप निरीक्षक करण सिंह ने शनिवार को बताया कि 31 अक्टूबर को मोडाखेड़ा निवासी 57 वर्षीय इंद्राज की मृत्यु होने के बारे में सूचना मिली थी। सूचना कर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो गांव मोडाखेड़ा निवासी ओमप्रकाश के खेत की नाली में इंद्राज का शव पड़ा था और उसके शरीर पर चोट के निशान भी थे। इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मृतक के बेटे सुभाष चंद्र की शिकायत पर हत्या का केस दर्ज किया था। पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपितों ने रंजिशन मोडाखेड़ा निवासी इंद्राज की हत्या की और शव को खेत की नाली में डाल दिया। आरोपित भागो देवी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया जबकि बाकी तीन आरोपितों को आगामी पूछताछ के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story