सोनीपत पुलिस ने 1100 पेटी अंग्रेजी शराब से भरा कैंटर पकड़ा
-1100 पेटी अंग्रेजी शराब मिली हैं
सोनीपत, 16 अप्रैल (हि.स.)। पुलिस ने सैदपुर चौक पर जांच के दौरान सरकारी आदेशों की अवहेलना करने वाले शराब से भरा एक कैंटर पकड़ा है। मंगलवार को पुलिस द्वारा वाहनों की जांच की जा रही थी, शक होने पर एक कैंटर को जांच के लिए रोका। कैंटर चालक चंदाना कैथल निवासी अजय कुमार ने बताया कि कैंटर में शराब भरी हुई है। पुलिस ने शराब से संबंधित दस्तावेज जांच के लिए मांगे जो सही पाए गए,लेकिन दस्तावेजों में ट्रांजिट स्लिप नहीं पाई गई।
हरियाणा सरकार के आदेश अनुसार जो शराब से भरे हुए हरियाणा से गुजरने वाले वाहनों के लिए आवश्यक दस्तावेज लागू किया गया है। जांच करने पर कैंटर में 1100 पेटी अंग्रेजी शराब पाई गई है। शराब से भरे हुए कैंटर ने न तो हरियाणा की सीमा में अनुमोदित एंट्री पॉइंट से हरियाणा राज्य की सीमा में प्रवेश किया है और न हीं अनुमोदित एग्जिट रूट से जा रहा था। इसलिए वाहन चालक व वाहन द्वारा सरकारी आदेशों की अवहेलना की गई है। आबकारी विभाग निरीक्षक जय भगवान मौके पर पहुंचे। शराब का एक पव्वा जांच के लिए भेजा गया है। पुलिस ने शराब से भरे कैंटर को अपने कब्जे में लेकर केस दर्ज किया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।