यमुनानगर: पुलिस ने अवैध यूरिया खाद के 544 बैग से भरा ट्रक पकड़ा
-पंजाब से लाया गया था अवैध यूरिया
-प्लाईवुड में लगने वाले ग्लू बनाने के काम आता है यूरिया खाद
यमुनानगर, 20 फरवरी (हि.स.)। पंजाब से सप्लाई हुए 544 बैग अवैध यूरिया खाद से भरे एक ट्रक को सदर थाना पुलिस यमुनानगर ने करेहड़ा खुर्द चौक के पास से पकड़ा। कृषि विभाग के अधिकारियों के अनुसार यह यूरिया पंजाब मार्का का है। इसे करेहड़ा के पास एक गोदाम में सप्लाई किया जाना था। सदर थाना पुलिस ने मंगलवार को मामले में केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
सदर थाना पुलिस के जांच अधिकारी यूनिस अली के अनुसार उन्हें सोमवार देर शाम को सूचना मिली थी कि कुछ ग्रामीणों ने करेहड़ा खुर्द के पास यूरिया खाद से भरा ट्रक एक गोदाम में जाते हुए पकड़ा है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को देखकर आरोपी चालक ग्रामीणों को चकमा देकर वहां से ट्रक लेकर भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर करेहड़ा मोड के पास ट्रक को पकड़ लिया लेकिन ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक की जांच की तो उसमें लगभग 544 बैग यूरिया के थे, जो तिरपाल से ढके हुए थे। पुलिस ने कृषि तथा किसान कल्याण विभाग के अधिकारियों को सूचना दी। जिसके बाद उप कृषि निदेशक कार्यालय से अधिकारी मौके पर पहुंचे और खाद की जांच की।
जांच करने पर अधिकारियों ने बताया कि यह खाद पंजाब मार्का का है। यह केवल पंजाब में ही इस्तेमाल किया जा सकता है। दूसरे किसी राज्य में इस तरह खाद सप्लाई करना अवैध है। पुलिस ने यूरिया खाद से भरे ट्रक को अपने कब्जे में लिया। सदर थाना पुलिस ने मामले में आज केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। पुलिस जल्द ही गोदाम संचालक व सप्लायर को इस मामले में गिरफ्तार करेगी।
हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।