यमुनानगर: जहरीली शराब कांड में आबकारी विभाग ने गांव में शराब का ठेका किया सील

WhatsApp Channel Join Now
यमुनानगर: जहरीली शराब कांड में आबकारी विभाग ने गांव में शराब का ठेका किया सील












-- 7 व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज कर 5 आरोपियों को आज किया कोर्ट में पेश,

-- शुक्रवार को 2 आरोपियों को कोर्ट में किया जाएगा पेश

यमुनानगर, 9 नवंबर (हि.स.)। जहरीली शराब पीने पीने से हुई 7 लोगों की मौत के बाद जिला पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया। गुरुवार को आबकारी विभाग द्वारा गांव में खुले देसी शराब के ठेके को सील कर दिया। पुलिस ने 5 व्यक्तियों को कल हिरासत में लिया था। जिनके खिलाफ केस दर्ज कर आज कोर्ट में पेश किया गया। 2 और व्यक्तियों को पुलिस ने हिरासत में लिया जिन्हे शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

जिला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमाद्री कौशिक ने बताया कि कल दो गांव में जहरीली शराब पीने के मामले में 6 लोगों की जान चली गई। पुलिस विभाग की 4 अलग-अलग टीमें इस सारे मामले की हर तरह से जांच कर रही है। मंडेबर, पंजेटो का माजरा और फूसगढ़ गांवों के बीच में स्थित देसी शराब के ठेके को आज आबकारी विभाग द्वारा सील कर दिया गया है।

फिलहाल पुलिस इनकी मौत के कारणों का पता लगाने की वजह जानने में जुटी है। इस कड़ी में पुलिस ने 7 व्यक्तियों को हिरासत में लिया है। जिनमें से 5 व्यक्तियों को आज कोर्ट में पेश किया है जबकि 2 व्यक्तियों को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

गौरतलब है कि हरियाणा के यमुनानगर में मंगलवार की रात को दो गांव मंडेबर में 4 और पंजेटो का माजरा में 2 लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत हो गई थी। जबकि गांव फूसगढ़ के 1 व्यक्ति की आज मौत हो गई। जबकि अभी भी 4 व्यक्तियों का इलाज अलग-अलग चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर और आशा वर्कर इन गांवों में घर-घर जाकर सर्वे कर रहे है। वहीं बुधवार को बिना पोस्टमार्टम के 5 मृतकों के संस्कार किए जाने के बाद आज पुलिस और फोरेंसिक टीम ने उनमें से 2 शवों की अस्थियों को सैंपल के लिए इकठ्ठा किया। अभी मरने वालों की संख्या और भी बढ़ सकती है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

हिन्दूस्थान समाचार/अवतार/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story