फरीदाबाद : अवैध संबंधों के चलते हुई हत्या का पुलिस ने किया खुलासा
फरीदाबाद, 20 सितंबर (हि.स.)। खेड़ी पुल इलाके में मवई रोड पर करीब आठ दिन पहले रात को ऑटो में मिले शव को मामले को पुलिस ने खुलासा दिया है। जांच में सामने आया कि ऑटो चालक की रस्सी से गला दबाकर हत्या की गई थी। आरोपी मृतक की जेब से 300 रुपए और उसका मोबाइल लेकर फरार हो गया था। एसीपी अमन यादव ने शुक्रवार को बताया कि इस मामले में पुलिस ने मृतक के फोन की सीडीआर निकाली तब आरोपी पंकज चौबे पर पुलिस का शक गया कड़ी पूछताछ में पंकज चौबे ने अपना जुर्म कबूल लिया। पुलिस ने कहा कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।
एसीपी क्राइम अमन यादव ने बताया कि मृतक दिनेश उम्र (32), जो कि शादीशुदा था। फरीदाबाद की भारत कॉलोनी का रहने वाला था। वहीं पर उसके पड़ोस में पंकज चौबे नाम का एक युवक रहता था। पड़ोसी पंकज और मृतक दिनेश की पत्नी से अवैध संबंध हो गए थे। जिसकी जानकारी दिनेश को अपनी पत्नी के फोन को चेक करने के बाद हो गई थी। इसके बाद दिनेश ने अपनी पत्नी को पंकज चौबे से बात करने के लिए मना किया था। फिलहाल पंकज चौबे अब कहीं और किराए पर रह रहा था। मूल रूप से अयोध्या का रहने वाला है। आरोपी वल्र्ड स्ट्रीट में एक स्टोर कीपर का काम कर रहा था। एसीपी अमन यादव ने बताया कि दिनेश की पत्नी और पंकज की आपस में बात नहीं हो रही थी। दिनेश उनके बीच में बाधा बन रहा था। इसी के चलते पंकज ने प्लानिंग के तहत दिनेश को मिलने के लिए मवाई रोड पर बुलाया था। दिनेश अपना ऑटो चलाता था और दिनेश 11 / 12 तारीख की रात को ऑटो लेकर पंकज से मिलने के लिए गया था। पंकज ने बातचीत के दौरान दिनेश के गले को प्लास्टिक की रस्सी से घोट दिया। जिसके चलते दिनेश की ऑटो में ही मौत हो गई। आरोपी पंकज दिनेश की जेब से 300 रूपए और उसका मोबाइल फोन लेकर फरार हो गया था।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।