सोनीपत: पुलिस ने मां से बिछड़े बेटे को मिलाया

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: पुलिस ने मां से बिछड़े बेटे को मिलाया


सोनीपत, 1 अगस्त (हि.स.)। सोनीपत पुलिस ने उत्तराखण्ड से भटक कर मुरथल पहुंचे नाबालिग

बच्चे के परिजनों को ढूंढ़कर बच्चे को उनसे मिलवाया, परिजनों ने किया सोनीपत पुलिस का

धन्यवाद किया है।

जिला सोनीपत के थाना मुरथल के प्रबन्धक निरीक्षक देवेन्द्र

कुमार ने बताया कि मुरथल थाना क्षेत्र में एक नाबालिग बच्चा जो रास्ता भटक कर रूडकी

उत्तराखंड से मुरथल पहुंच गया था। उससे उसके घर परिवार की जानकारी लेकर सम्बन्धित थाना

व उसके परिवार से सम्पर्क किया गया 13 वर्षीय बच्चे के पिता अकरम पुत्र शेर मोहमद निवासी

कलियार बेदपुर जिला रूडकी उत्तराखंड से सम्पर्क करके बच्चे को उसके परिवारजनों को सही

सलामत सौंप दिया गया। उन्होंने पुलिस आयुक्त सोनीपत सतेन्द्र गुप्ता के मार्गदर्शन

में हुए इस मानवीय कार्य के लिए आभार व्यक्त किया है।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना / संजीव शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story