सोनीपत: दिल्ली जाने के लिए पुलिस ने डायवर्ट रूट रोड मैप जारी किया

सोनीपत: दिल्ली जाने के लिए पुलिस ने डायवर्ट रूट रोड मैप जारी किया
WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: दिल्ली जाने के लिए पुलिस ने डायवर्ट रूट रोड मैप जारी किया




सोनीपत, 12 फरवरी (हि.स.)। पंजाब के किसानों द्वारा 13 फरवरी 2024 को दिल्ली की ओर कूच व ट्रैक्टर मार्च के आह्वान के सम्वन्ध में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 44 से होकर सोनीपत से दिल्ली की तरफ व पानीपत की तरफ आने जाने वाले सभी मागों पर दिनांक 13 फरवरी से वाहनों का आवागमन बंद होता है तो, इस दौरान आम नागरिकों के आवागमन के लिए यातायात प्रबंधन व रुट के पुलिस ने रोड मैप जारी किया है।

पानीपत की तरफ जाने वाले वाहनों के लिए हल्दाना वार्डर अवरुद्ध होने पर रुट दिल्ली-मुरथल-गन्नौर चौक गन्नौर, नमस्ते चौक, गांव गुमड़ गांव कैलाना गांव खानपुर गोहाना पानीपत। दिल्ली से मुरथल बाईपास एनएच-152ए सोनीपत गोहाना बाईपास बड़वासनी मोहाना गोहाना पानीपत व दिल्ली की तरफ जाने वाले वाहनों के लिए कुण्डली बार्डर अवरुद्ध होने पर रुट डायवर्ट रहेगा। पुलिस ने आमजन से अनुरोध किया है कि 13 फरवरी 2024 को दिल्ली से पंजाब की तरफ जाने वाले व पंजाब से दिल्ली की तरफ आने वाले रास्तों पर यात्रा करने से बचें। केवल अति आवश्यक्त परिस्थिति में ही यात्रा करें। किसी भी प्रकार की असहज परिस्थिति में 112 डायल करें।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story