जींद: महिला से दुष्कर्म करने पर पांच के खिलाफ मामला दर्ज

WhatsApp Channel Join Now
जींद: महिला से दुष्कर्म करने पर पांच के खिलाफ मामला दर्ज


जींद, 29 सितंबर (हि.स.)। महिला थाना पुलिस ने महिला के दुष्कर्म करने तथा विरोध करने पर मारपीट करने पर पांच लोगों के खिलाफ दुष्कर्म समेत विभिन्न धाराओं के तहत जीरो एफआईआर दर्ज कर गुरूग्राम पुलिस को भेजी है। पुलिस मामले की मामले की जांच कर रही है।

गुरूग्राम निवासी एक महिला ने पुलिस को दी शिकायत मे मे बताया कि उसकी बहन गांव ईंटल कलां में विवाहित है। उनके घर के पास गांव ईंटल कलां निवासी शमशेर आता-जाता था। आरोपित ने उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। लगभग एक साल तक आरोपित उसे टरकाता रहा। जब उसने दबाव डाला तो आरोपित ने उसके जीजा, गांव के सरपंच व अन्य के साथ मिल कर मारपीट की।

महिला थाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर शमशेर, शौकतअली, सरपंच, सद्दू, विनोद के खिलाफ दुष्कर्म ,मारपीट करने की जीरो एफआईआर दर्ज कर गुरूग्राम पुलिस को भेजी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story