जींद: इंस्टाग्राम पर असलहा के साथ फोटो अपलोड की तो पुलिस के रडार पर आया
जींद, 30 दिसंबर (हि.स.)। पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने इंस्टाग्राम आईडी पर असलहा के साथ फोटो अपलोड करने पर अज्ञात युवक के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीआईए स्टाफ को सूचना मिली थी कि 13 कुंडू के नाम से इंस्टाग्राम पर आईडी बनी हुई है। जिस पर अवैध असलहा के साथ फोटो अपलोड की गई है।
जब इंस्टाग्राम आईडी को खोल कर देखा गया तो उस पर असलहा के साथ फोटो अपलोड किए गए थे। असलहा के साथ फोटो अपलोड फोटो में दिखाई दे रहे युवकों की पहचान नही हो पाई। असलहा के साथ फोटो अपलोड करके अपराधी प्रवृति को बढावा दिया गया है। पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने अज्ञात युवक के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसपी सुमित कुमार ने कहा कि सोशल नेटवर्किंग साइट पर असलहा के साथ फोटो डालना सही नही है। साइबर सेल द्वारा ऐसी आईडी पर नजर रखी जा रही है। जिला में भय का माहौल किसी भी कीमत पर पैदा नही होने दिया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।