जींद : वृद्ध को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिला 25 हजार उडाए

जींद : वृद्ध को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिला 25 हजार उडाए
WhatsApp Channel Join Now
जींद : वृद्ध को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिला 25 हजार उडाए


जींद, 12 अप्रैल (हि.स.)। शुक्रवार काे शहर थाना सफीदों पुलिस ने वृद्ध को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिला 25 हजार रुपये ले जाने पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गांव मलिकपुर निवासी जोगा सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह सफीदों के पीएनबी बैंक में रुपये निकलवाने गया हुआ था। तभी वहां उसे एक व्यक्ति मिला और उसने खुद को तहसीलदार बताया जबकि वहां कैश काउंटर पर बैठी कर्मी को अपनी बेटी बताया। उसने बैठक से 75 हजार रुपये निकलवा लिए। बैंक से बाहर निकलते ही वह व्यक्ति उसे फिर मिला और इज्जत करते हुए मिष्ठान भंडार में ले जा कर उसे कोल्ड ड्रिंक पिलाई। यहां उसने उसे बैंक से मिले छोटे नोटों की एवज में बड़े नोट देने की बात कही। जिस पर उसने 25 हजार रुपये उस व्यक्ति को दे दिए। व्यक्ति गाड़ी से राशि लाने की बात कहते हुए वहां से फरार हो गया। कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद उसके हालात बिगड़ गए। किसी तरह उसने अपने जानकार को फोन किया। जिसने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया।

शहर थाना सफीदों के जांच अधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि आसपास लगे सीसी टीवी कैमरों की सीसी टीवी फुटेज की जांच की जा रही है। फिलहाल अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story