जींद: शादी में डीजे पर नाचते समय चली गोली युवक पेट में घुसी
जींद, 15 फ़रवरी (हि.स.)। पिल्लूखेड़ा में बारात में नाचते समय एक युवक का दूसरे युवक को हाथ जा लगा और दूसरे युवक के पास मौजूद असलहा से फायर हो गया। जिसमें सोनीपत के घड़वाल गांव निवासी बिजेंद्र को गोली जा लगी और वह घायल हो गया। पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस को गुरुवार को शिकायत दी गई। मामले की जांच कर रही है।
पुलिस को दी शिकायत में सोनीपत के बरौदा के पास गांव घड़वाल निवासी बिजेंद्र ने बताया कि वह गांव का चौकीदार है। 12 फरवरी को गांव के ही अपने दोस्त प्रसन्न की बारात में पिल्लूखेड़ा आया हुआ था। उसी बारात में गांव का ही विजय भी आया था। विजय के पास लाइसेंसी बंदूक थी और उसने शाम को डीजे पर नाचते समय सात बजे के करीब उसका फोन आया तो वह अपनी जेब से मोबाइल फोन निकालने लगा, तभी उसकी विजय की उंगल उसकी बंदूक पर जा लगी और ट्रिगर दब गया। इससे बंदूक से फायर हो गया और गोली सीधे उसके पेट के दाहिने हिस्से में जा घुसी। इससे वह घायल होकर गिर पड़ा। उसका भतीजा दिनेश वाहन का इंतजाम कर उसे रोहतक के एक निजी अस्पताल में ले गया। यहां उसका उपचार चल रहा है। पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने विजय के खिलाफ असलहा, हत्या के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।