जींद: ऑनलाइन ठगी कर एक व्यक्ति से 10 लाख रुपये ठगे

जींद: ऑनलाइन ठगी कर एक व्यक्ति से 10 लाख रुपये ठगे
WhatsApp Channel Join Now
जींद: ऑनलाइन ठगी कर एक व्यक्ति से 10 लाख रुपये ठगे


जींद, 12 दिसंबर (हि.स.)। साइबर थाना पुलिस ने ऑनलाइन ठगी कर एक व्यक्ति से दस लाख रुपये ठगने पर मामला दर्ज किया है। पुलिस प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि मामले की जांच कर रही है।

गांव नेहरा निवासी जगतार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गत चार दिसंबर को उसकी बेटी का अमेरिका के लिए साक्षात्कार था और उसने अपनी बेटी को अमेरिका भेजने के लिए पैसों बंदोबस्त किया था। इसी दौरान उसके मोबाइल पर विदेशी नंबर से कॉल आई और बातों ही बातों में विदेश में रह रहे उसके रिश्तेदारों की जानकारी ले ली। उसने बताया कि हरजीत वासी पटियाला परेशानी में है और उसे रुपयों की जरूरत है। उसने विदेश से खाते में पैसे भेजने की बात कही। उसने जगतार को 16.15 लाख रुपये जगतार के खाते में जमा करवाने की रसीद भी भेजी और साथ ही हरजीत का मोबाइल नंबर भेज कर हरजीत से संपर्क करने को कहा।

जगतार उसकी बातों में आ गया और उसने हरजीत के नंबर पर फोन किया तो उसने बताया कि रुपयों की जरूरत है। इस पर जगतार ने गूगल पे और बैंकों में चेक के माध्यम से 10 लाख रुपये उसे भेज दिए। बाद में उसने डेढ़ लाख रुपये और भेज दिए। बाद में उसे अहसास हुआ कि वह ठगी का शिकार हो चुका है। साइबर क्राइम थाना पुलिस ने जगतार की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ 10 लाख रुपये ठगने पर मामला दर्ज कर लिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story