जींद: किशोरी को निजी कैफे पर ले जाकर बनाई अश्लील वीडियो की वायरल
जींद, 2 दिसंबर (हि.स.)। यहां एक युवक द्वारा 16 वर्षीय किशोरी की राजकीय महाविद्यालय के पास एक निजी कैफे में ले जाकर उसे निर्वस्त्र किया। फिर उसकी अश्लील वीडियो बना ली। बाद में इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर वायरल कर दिया। महिला थाना पुलिस ने शनिवार को युवक के खिलाफ अश्लील हरकत करने, पॉक्सो एक्ट, आईटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
शहर की एक कॉलोनी निवासी व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि भिवानी रोड निवासी आनंद उसकी बेटी को बहला फुसला कर राजकीय कॉलेज के पास एक निजी कैफे में ले गया। यहां उसने उसकी बेटी के कपड़े उतरवाए और फिर उसके प्राइवेट अंगों में हाथ डाला और अश्लील हरकतें की। साथ ही उसकी वीडियो बना ली। बाद में उसकी फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा। आरोपी आनंद जबरदस्ती उसे अपनी बाइक पर बैठाकर अपने घर ले गया और जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद आरोपी ने इंस्टाग्राम पर उसकी बेटी की फोटो और वीडियो अपलोड कर वायरल कर दी। महिला थाना पुलिस ने आनंद के खिलाफ ब्लैकमेलिंग, धमकी देने, पॉक्सो एक्ट, आईटी एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।