हिसार: फर्जी मेल भेजकर वित्तीय सलाहकार को लगाया 4.80 लाख का चूना
पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू की
हिसार, 25 नवंबर (हि.स.)। शातिर ठगों ने हांसी के गंजा बाग में रहने वाले वित्तीय सलाहकार को उसके जीजा के नाम की फर्जी ई-मेल से भेज कर 4.80 लाख रुपए का चूना लगा दिया। साइबर थाना पुलिस ने गंजा बाग निवासी सुबोध बंसल की शिकायत पर शनिवार को अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी की का मामला दर्ज किया है।
पुलिस को दी शिकायत में सुबोध ने कहा है कि वह फाइनेंशियल एडवाइजर है और एक नवंबर को उसकी मेल आईडी पर उसके जीजा मुंबई निवासी प्रवीन लोहरुका वासी मुंबई के नाम से मेल आई। मेल में लिखा था कि उन्हें सुबह एक पार्टी की पेमेंट करनी थी लेकिन मीटिंग में होने के कारण मैं पेमेंट नहीं कर पाया। आप 4 लाख 80 हजार रुपये की पेमेंट कर दो। सुबोध ने बताया कि मेल में फेडरल बैंक का खाता नंबर दिया गया था। मेल देखकर उन्होंने एक नवंबर को दिए गए खाता नंबर में आरटीजीएस के माध्यम से 4 लाख 80 हजार रुपये जमा करवा दिए। उसके बाद जब उसने दो नवंबर को अपने जीजा के पास फोन किया तो उन्होने बताया कि उन्होंने कोई मेल नही की थी। सुबोध ने बताया कि उसके बाद उसे अहसास हुआ कि वह ठगी का शिकार हो गया है। इस पर उसने साइबर अपराध पोर्टल पर फ्राड होने की शिकायत दर्ज करवाई।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।