जींद : चाचा समेत दो ने भतीजी का किया यौन शोषण

जींद, 27 जुलाई (हि.स.)। उचाना थाना क्षेत्र के तहत एक चाचा व पड़ोसी ने नाबालिग भतीजी के साथ दुष्कर्म किया। महिला थाना पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर गुरुवार को दोनों आरोपितों के खिलाफ दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
उचाना थाना क्षेत्र के गांव की एक 17 वर्षीय युवती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गत फरवरी माह से मार्च माह तक उसके चाचा कुलदीप ने उसका तीन बार यौन शोषण किया। जबकि उसकेपड़ोसी रमन ने भी उसके साथ मार्च माह में दुष्कर्म किया था। दोनों ने किसी को भी बताने पर उसे जान से मारने की धमकी देते हुए चुप करा दिया था। पीडि़ता जब अपनी बुआ के पास हांसी क्षेत्र में पहुंची तो उसे पेट दर्द की शिकायत होने पर चिकित्सक से उपचार करवाने के लिए ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने युवती को गर्भवती होने के बारे में बताया।
परिजनों ने जब युवती से पूछताछ की तो उसने अपने चाचा तथा पड़ोसी की करतूत बताया। महिला थाना हांसी पुलिस ने ने जीरो एफआईआर दर्ज कर स्थानीय महिला थाना पुलिस को भेज दी है। जिस पर महिला थाना पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर उसके चाचा कुलदीप, पड़ोसी रमन के खिलाफ दुष्कर्म, यौन शोषण करने तथा छह व चार पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। महिला थाना प्रभारी मुकेश ने बताया कि हांसी पुलिस से जीरो एफआईआर मिलने पर पीडि़ता ने चाचा तथा पड़ोसी पर यौन मामला दर्ज कर लिया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र