जींद : घोघडिया मेें एक व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या
जींद, 8 मई (हि.स.)। गांव घोघडिया मेें एक व्यक्ति की पीट-पीट कर खेत में हत्या कर दी गई। हत्या की सूचना मिलने पर उचाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना को गंभीरता से लेते हुए साक्ष्यों को जुटाया। बुधवार को पुलिस ने मृतक के जीजा की शिकायत पर दो लोगों के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
पंजाब का रहने वाला 38 वर्षीय तेजपाल अपनी रिश्ते की बहन के पास गांव घोघडिय़ा में पिछले दो माह से रह रहा था। बुधवार को तेजपाल का शव गांव के इंद्र सिंह के खेत में पाया गया। शव की सूचना मिलने पर उचाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक के चेहरे तथा शरीर पर खून के निशान थे। जिससे साफ जाहिर था कि मृतक की हत्या की गई। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में ले नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवाया। मृतक के जीजा गांव घोघडिय़ा निवासी गिन्नू ने उचाना थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके साले तेजपाल की सुभाष की पत्नी से अश£ील हरकत करने को लेकर झगड़ा हुआ था। इसी को लेकर सुभाष ने उसके साले की हत्या की है। बुधवार को जानकारी देते हुए उचाना थाना के जांच अधिकारी रविंद्र ने बताया कि पुलिस ने गिन्नू की शिकायत पर सुभाष तथ सन्नी के खिलाफ हत्या करने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।